फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद वायरल गर्ल मोनालिसा को लेकर फैंस में चिंता बढ़ गई है। महाकुंभ में वायरल होने के बाद चर्चा में आई मोनालिसा को हीरोइन बनाने का सपना दिखाने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक महिला ने सनोज मिश्रा पर रेप और तीन बार जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया है, जिसके चलते उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

मोनालिसा सुरक्षित, परिवार ने दी जानकारी

जैसे ही सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी की खबर सामने आई, लोगों के मन में सवाल उठने लगे कि मोनालिसा कहां है और किस हाल में है। इस बारे में मोनालिसा के परिवार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह पूरी तरह से सुरक्षित है और अपने पिता के साथ है। परिवार ने स्पष्ट किया कि उसे किसी भी तरह का खतरा नहीं है।

इंदौर में रह रही हैं मोनालिसा

मोनालिसा के ताऊ विजय भोंसले ने जानकारी दी कि वह इंदौर में एक किराए के मकान में रह रही हैं। वहां वह एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रखे हुए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि मोनालिसा को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है और वह पूरी तरह सुरक्षित है।

सनोज मिश्रा पर लगे गंभीर आरोप

गौरतलब है कि फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा पर एक महिला ने आरोप लगाया था कि उन्होंने उसे फिल्म में काम दिलाने का झांसा दिया और कई बार शारीरिक शोषण किया। इसके अलावा, महिला ने आरोप लगाया कि सनोज मिश्रा ने तीन बार जबरन उसका गर्भपात करवाया। मामला दिल्ली हाईकोर्ट तक पहुंचा, जहां उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया और अब वे जेल में हैं।

फैंस के बीच मोनालिसा की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच परिवार द्वारा दी गई यह जानकारी राहत भरी है। मोनालिसा अपने भविष्य को लेकर पूरी तरह से केंद्रित है और अपनी पढ़ाई और एक्टिंग ट्रेनिंग पर ध्यान दे रही हैं।