भारतीय वेबसाइटों पर हमला कर रहे थे दो हैकर, एटीएस ने किया गिरफ्तार
भारतीय वेबसाइटों को हैक करने और भारत विरोधी संदेश ऑनलाइन पोस्ट करने के लिए मामले में गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने एक नाबालिग समेत दो लोगों को पकड़ा है।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों में एक नाबालिग लड़का और एक अन्य व्यक्ति शामिल है, जिसकी पहचान गुजरात के खेड़ा जिले के नाडियाड निवासी शाहनवाज अंसारी के रूप में हुई है।
टेलीग्राम चैनल से करते थे अपना काम
अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपी टेलीग्राम चैनल चला रहे थे, जहां वे अपनी हैकिंग गतिविधियों के सबूत साझा करते थे। बता दें, हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के बाद एटीएस को भारतीय वेबसाइटों को निशाना बनाने वाले हैकरों के बारे में कई अलर्ट मिले थे।
ATS के डीआईजी ने दी जानकारी
एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया, "हमें अक्सर ऐसे साइबर हमलों की जानकारी मिलती रहती है। ऑपरेशन के दौरान हमने पाया कि राष्ट्रविरोधी तत्व सक्रिय रूप से भारतीय वेबसाइटों को ठप्प करने की कोशिश कर रहे थे।
उन्होंने बताया, गुजरात एटीएस के इंस्पेक्टर ध्रुव प्रजापति को अंसारी और नाबालिग द्वारा 'एनोनसेक' चैनल चलाने के बारे में जानकारी मिली थी। जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई और दोनों संदिग्धों के फोन की जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) भेजे गए।
हैकरों ने बना रखा था बैकअप चैनल
जांच में पता चला है कि आरोपी ने पहले 'EXPLOITXSEC' और 'ELITEXPOLIT' (बैकअप चैनल) के नाम से दो टेलीग्राम चैनल बनाए थे। बाद में इनका नाम बदलकर 'Anonsec' कर दिया गया।
डीआईजी ने बताया कि, आरोपियों ने बैकअप चैनल इसलिए बनाया क्योंकि अगर मैन चैनल किसी कारण से बंद हो जाता है तो वे बैकअप चैनल के माध्यम से अपनी गतिविधियां जारी रखे।
12वीं फेल थे आरोपी
दोनों आरोपी 12वीं फेल थे, लेकिन बताया जा रहा है कि वे दोनों सिर्फ 6 से 8 महीने के अंदर ही साइबर हैकिंग और साइबर गतिविधियों में बेहद कुशल हो गए थे।
डीआईजी जोशी ने बताया कि वे दोनों वेबसाइट हैक करने के अलावा भारत के खिलाफ संदेश भी पोस्ट किया करते थे। फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।