अगले एक वर्ष में शहर का सूरत बदलेगा: सुमित मिश्रा

इंदौर। नगर भाजपा अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने स्टेट प्रेस क्लब, मप्र द्वारा आयोजित 'रूबरू' कार्यक्रम में शहर के विकास और विभिन्न मुद्दों पर अपनी स्पष्ट राय रखी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शहर में ड्रेनेज, सीवरेज, वॉटर स्टॉर्म, ब्रिज, मेट्रो आदि के कार्यों के चलते यातायात में अवरोध हो रहा है, जिससे जनता को असुविधा हो रही है। लेकिन अगले एक वर्ष में इन कार्यों के पूर्ण होने पर इंदौर का स्वरूप ही बदल जाएगा।

मीडिया से आत्मीय संबंध

श्री मिश्रा ने मीडिया को अपना परिवार बताते हुए कहा कि उन्होंने अखबार वितरण, साइकिल की दुकान चलाने और गौ-पालन जैसे कार्य भी किए हैं, जिससे उन्हें हर वर्ग के लोगों की समस्याओं की गहरी समझ है। उन्होंने पत्रकारों से संवादहीनता न रखने का अनुरोध किया और कहा कि अगर कहीं गलती हो तो उसे उजागर करें। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि जल्द ही उनकी कार्यकारिणी बन जाएगी, जिससे कार्यभार का संतुलन बेहतर होगा।

समरसता और पर्यावरण संरक्षण पर जोर

श्री मिश्रा ने कहा कि भाजपा समरसता के लिए कार्यरत है और नकली सद्भावना प्रदर्शित करने की बजाय आयुष्मान कार्ड, वैक्सीनेशन और किसान कार्ड जैसी योजनाओं के माध्यम से समाज के सभी वर्गों का उत्थान कर रही है। उन्होंने भाजपा पर मुस्लिम विरोधी होने के आरोपों को गलत बताया और स्पष्ट किया कि पार्टी केवल धर्मांतरण और समाज में विघटन फैलाने वालों का विरोध करती है।

ट्रैफिक सुधार के लिए जनअभियान की अपील

इंदौर में बढ़ती ट्रैफिक समस्याओं के समाधान के लिए श्री मिश्रा ने जनता और मीडिया से जनअभियान छेड़ने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह स्वच्छता अभियान को सफलता मिली, उसी तरह ट्रैफिक सुधार के लिए भी लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के उपयोग और यातायात नियमों के पालन की आदत डालनी चाहिए। प्रशासन भी इस दिशा में विभिन्न प्रयास कर रहा है, जिसमें नए बस स्टैंड, रात्रि चेकिंग, मंडियों का स्थानांतरण, मेट्रो और ब्रिज निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं।

अवैध कॉलोनियों पर सख्त रुख

शहर के बाहरी इलाकों में अवैध कॉलोनियों और निर्माण के खिलाफ एकजुट होकर जागरूकता फैलाने की जरूरत पर भी उन्होंने जोर दिया। उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया कि वे इस मुद्दे पर केवल दो-चार खबरें प्रकाशित कर चुप न बैठें, बल्कि इसे लगातार उजागर करें ताकि आम जनता की गाढ़ी कमाई सुरक्षित रह सके।

कार्यक्रम का आयोजन एवं सम्मान

रूबरू कार्यक्रम में स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार खारीवाल, वूमन्स प्रेस क्लब की अध्यक्ष सुश्री शीतल रॉय, श्री जितेंद्र जाखेटिया, श्री कमल कस्तूरी, श्री संजय मेहता, अभिषेक बड़जात्या एवं श्री पुष्कर सोनी ने श्री मिश्रा का स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव श्री आलोक बाजपेयी ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन सचिव श्री यशवर्धन सिंह ने किया।