लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया कोटा और डकनिया स्टेशन का निरीक्षण
कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा और डकनिया रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। दोनों स्टेशनों का कायाकल्प अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जा रहा है, जिसकी कुल लागत 350 करोड़ रुपये है। निरीक्षण के दौरान बिरला ने रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की और समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि न केवल स्टेशनों के भीतर, बल्कि स्टेशन से सटे बाजार, सड़क और यातायात व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जा रहा है ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोटा से देश के हर राज्य के लिए सुगम रेल यात्रा सुनिश्चित की जाएगी।
मजदूरों के बीच पहुंचे और जताया सम्मान
मजदूर दिवस के अवसर पर स्पीकर बिरला निर्माण कार्य में जुटे श्रमिकों के बीच पहुंचे। उन्होंने श्रमिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और विभिन्न प्रदेशों से आए मजदूरों के योगदान की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने मजदूरों को उपहार भी वितरित किए। बिरला ने कहा, भारत के नवनिर्माण में श्रमिक वर्ग की अहम भूमिका है। उनका समर्पण ही देश को आगे ले जा रहा है।