शहीद BSF जवान डालूराम डूडी का अंतिम संस्कार, श्मशान घाट पर पहुंचे सैकड़ों लोग

बाड़मेर जिले के पनोणीयो का तला होडू निवासी बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल डालूराम डूडी सोमवार शाम को फिरोजपुर पंजाब में सेना के सर्च-अभियान के दौरान शहीद हो गए। आज उनका पार्थिव शरीर बाड़मेर लाया गया। जहां सैन्य सम्मान के साथ बीएसएफ के जवान का अंतिम संस्कार हुआ।
जानकारी के मुताबिक, सीमा पार से आने वाली ड्रग्स के ऑपरेशन को लेकर जवान डालूराम अपनी टीम के साथ सर्च अभियान में गश्त पर लगे हुए थे। इसी दौरान एक गड्ढे में गिरने से उनकी मौत हो गई। मंगलवार को पंजाब बीएसएफ द्वारा श्रद्धांजलि देकर पार्थिव देह अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव पनोणीयो का तला होडू रवाना किया गया था।
21 मई को ही ड्यूटी पर गए थे
स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि पोकरराम सेवर ने बताया कि बुधवार को जवान की पार्थिव देह गांव पहुंचने पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 1995 में जवान डालूराम बीएसएफ में शामिल हुए थे। वे 21 मई को ही ड्यूटी पर गए थे। मई में उनके परिवार में शादी थी। इस कारण वे 15 मई को गांव आए थे।
तस्करी विरोधी अभियान के दौरान पेश की मिसाल
बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान रणनीतिक कौशल और वीरता का प्रदर्शन किया। पंजाब की सीमा पर तस्करी विरोधी अभियान के दौरान भी उन्होंने मिसाल पेश की। हम उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। इधर, डालूराम की मौत की सूचना पहुंचने पर गांव में शोक की लहर छा गई। परिजन व रिश्तेदार पेतृक ढाणी पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।
BSF अधिकारी ने शहीद डालूराम के बेटे दिलीप सिंह को तिरंगा सुपुर्द किया
हेड कॉन्स्टेबल डालूराम बालोतरा जिले के सिणधरी पंचायत समिति की होडू गांव ग्राम पंचायत के पनोणीयो का तला के रहने वाले थे। वे फिरोजपुर पंजाब में तैनात थे। बुधवार सुबह उनकी पार्थिव देह उनके गांव लाई गई। जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। इस दौरान शहीद डालूराम अमर रहे के नारे लगाए गए। सेना द्वारा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार को लेकर तैयारी की गई थी। शहीद के घर पर बायतु व्रता अधिकारी, सिणधरी तहसीलदार और थानाधिकारी भी पहुंचे थे।
अंतिम संस्कार में ये लोग हुए शामिल
शहीद के अंतिम संस्कार में BSF-DIG राजकुमार, सिवाना विधायक हमीर सिंह, बालोतरा ADM गुंजन सोनी, सिणधरी SDM जगदीश सिंह आशिया, बायतु DSP शिव नारायण चौधरी, सिणधरी SHO देवी किशन, तहसीलदार ओम अमृत सहित अधिकारी और जनप्रतिनिधि देवाराम सेवर, पूर्व प्रधना गोमाराम लेगा, आईदान राम सेवर सहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे।