IPL 2025: कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, कमिंस बोले- 'यह निराशाजनक था'
Pat Cummins: गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा निराशा किस चीज से हुई है. ये हैदराबाद की सीजन में लगातार तीसरी हार है, जिसके बाद टीम अंक तालिका में सबसे नीचे पायदान (10) पर लुढ़क गई है. 201 रनों का पीछा करते हुए हैदराबाद गुरुवार को 120 रनों पर ढेर हो गई.
ईशान किशन (2) के रूप में हैदराबाद को तीसरा झटका 9 के स्कोर पर ही लग गया था. इससे पहले ट्रेविस हेड (4) और अभिषेक शर्मा (2) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए थे. इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए वैभव अरोड़ा ने केकेआर के लिए सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए. 80 रनों से शर्मनाक हार के बाद पैट कमिंस ने कहा कि बल्लेबाज अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं लेकिन उन्हें सोचना होगा कि हम क्या अलग कर सकते हैं.
पैट कमिंस ने मैच के बाद की हार पर कहा
पैट कमिंस ने मैच के बाद कहा, "आज रात हमारे लिए अच्छी नहीं रही. KKR की पारी के बाद हमने सोचा कि यह लक्ष्य हासिल करना संभव है. यह एक बहुत अच्छा विकेट था. हमने फील्डिंग में कुछ ज़्यादा ही रन दे दिए और जाहिर है कि बल्लेबाजी में भी हम कमज़ोर पड़ गए. आपको इसे स्वीकारना होगा, लगातार 3 गेम में हम हार गए, यह हमारे लिए कारगर साबित नहीं हुआ. दो हफ़्ते से भी कम समय पहले हमारी टीम ने 280 रन बनाए थे. हमारे बल्लेबाज़ इसे संभालने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन आपको यह सोचना होगा कि क्या आप अलग विकल्प चुन सकते हैं."
खराब फील्डिंग से नाखुश हैं कप्तान पैट कमिंस
"शायद हमारी फील्डिंग से ज़्यादा निराशा हुई है. कुछ कैच छोड़ना और कुछ ख़राब फील्डिंग, जिन्हें हमें सुधारना होगा. कुल मिलाकर गेंदबाज़ी खराब नहीं थी, उन्होंने (केकेआर) अंत में अच्छी बल्लेबाज़ी की. हमने सिर्फ़ तीन ओवर स्पिन में फेंके. मुझे नहीं लगा कि बहुत ज़्यादा स्पिन थी. तेज़ गेंदबाज कटर ग्रिप कर रहे थे, इसलिए हमने उसी रास्ते पर चलना शुरू किया." IPL 2025 का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने 44 रनों से जीता था. इस मैच में हैदराबाद ने 286 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जो IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना. ईशान किशन ने इस मैच में शतक ठोका था लेकिन उसके बाद उनका और टीम के अन्य बल्लेबाजों का बल्ला खामोश ही हो गया. टीम ने इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स से लगातार 3 मैच हारे हैं. टीम का अगला मैच 6 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के साथ होगा.