30 हजार मस्जिदें खोद सकते हैं?
नई दिल्ली। मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने के दावे लंबे समय से होते रहे हैं। इस तरह के दावे संभल, अजमेर से लेकर कुतुब मीनार तक में मंदिर के दावे किए जा रहे हैं। कई हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि देश में हजारों मंदिरों को ध्वस्त करके मस्जिदें बनाई गई हैं। इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ के वरिष्ठ नेता दत्तात्रेय होसबाले ने अहम टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मस्जिदों और ऐसे अन्य ढांचों पर सवाल उठ रहे हैं, वह भी सही नहीं है। सवाल है क्या हमें हर जगह खुदाई करनी चाहिए। इतिहास को बदलने के लिए हम 30 हजार मस्जिदों की खुदाई तो नहीं कर सकते। क्या इससे समाज में वैमनस्य नहीं बढ़ेगा। क्या हमें एक समाज के तौर पर आगे नहीं बढ़ना चाहिए या फिर इतिहास में ही उलझे रहना चाहिए। आखिर हम इतिहास कितना दूर तक जा सकते हैं।