चंडीगढ़। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के कथित आतंकी को पंजाब के गुरदासपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमृतसर के चननके गांव निवासी करणबीर उर्फ करण के रूप में हुई है आरोप है कि करणबीर 7 अप्रैल को बटाला के किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल था। इस हमले की जांच फिलहाल एनआईए कर रही है।

स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक ने बताया कि करणबीर को दिल्ली में अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया। इससे पहले, 22 जुलाई को स्पेशल सेल ने इसी तरह के मामले में मध्य प्रदेश के इंदौर से बीकेआई के कथित आतंकी आकाशदीप उर्फ बाज को भी पकड़ा था। उस पर भी ग्रेनेड हमले में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस का कहना है कि आकाशदीप से हुई पूछताछ के बाद करणबीर का नाम सामने आया। इसके अलावा, इस मामले में करणबीर के भाई गुरसेवक को भी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।एनआईए अब इस ग्रेनेड हमले की गहन जांच कर रही है और संभावना जताई जा रही है कि इस नेटवर्क से जुड़े और भी लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है।