मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में एक दिलचस्प मोड़ आया है। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के बीच मुलाकात हुई है। यह मुलाकात फडणवीस के एक हल्के-फुल्के बयान के बाद हुई। इसमें उन्होंने उद्धव ठाकरे को सत्ता पक्ष में आने का न्योता दिया था। इस मुलाकात और फडणवीस के बयान ने राज्य की राजनीति में नई अटकलों को जन्म दे दिया है। क्या शिवसेना (UBT) और बीजेपी फिर से साथ आ सकते हैं? क्या महाराष्ट्र में कोई नया राजनीतिक समीकरण बनने वाला है? इन सवालों के जवाब आने वाले दिनों में मिल सकते हैं।

देवेंद्र फडणवीस के उद्धव ठाकरे को सत्ता पक्ष में आने के न्योते के बाद गुरुवार को दोनों नेताओं ने मुलाकात की। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, फडणवीस और ठाकरे की यह मुलाकात विधान परिषद के अध्यक्ष राम शिंदे के कार्यालय में हुई। यह मुलाकात लगभग 20 मिनट तक चली। इससे पहले बुधवार को फडणवीस ने कहा था कि ठाकरे अलग तरीके से सत्ता पक्ष में आ सकते हैं। महाराष्ट्र विधानसभा को संबोधित करते हुए CM ने कहा कि 2029 तक BJP के विपक्ष में आने की कोई संभावना नहीं है।