19 साल की लड़की ने 21 साल बड़े शख्स से की शादी

अमेरिका : हमारे यहां शादियों में अक्सर दूल्हा-दुल्हन के बीच एक उचित उम्र का खयाल रखा जाता है. कोशिश ये होती है कि शादी में लड़का-लड़की के बीच ज्यादा से ज्यादा 5-6 साल का अंतर हो. लव मैरिज में तो लड़के-लड़की लगभग हमउम्र होते हैं. लेकिन बदलते परिवेश में आजकल कई ऐसे लोग भी मिल जाएंगे, जिनके लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है और प्यार में वो किसी हद को नहीं मानते. ऐसी ही एक अनोखी प्रेम कहानी अमेरिका से सामने आई है, जिसमें 19 साल की लड़की और 41 साल के शख्स की लव स्टोरी ने सबको हैरान कर दिया है. ये लड़की अपने पापा की उम्र वाले शख्स से प्यार कर बैठी और चट शादी और पट बच्चा भी पैदा कर ली. इस लड़की का नाम इया (Iyah) और उसके पति का नाम रफाह (Rafah) है. दोनों एक बार में मिले थे, जहां इया वेट्रेस का काम करती थीं.
इया ने बताया, “मैं बार में काम कर रही थी. तभी मैंने देखा कि बार-बार एक शख्स मुझे देख रहा था. मैंने उससे बातचीत की और बाद में हमने नंबर एक्सचेंज किए. इसके बाद फिर हमने साथ में वक्त बिताना शुरू कर दिया.” रफाह ने कहा, “मुझे लगा कि वो मुझसे बड़ी होगी, क्योंकि वो बार में थी, लेकिन बाद में पता चला कि वो सिर्फ 19 साल की है.” दोनों की मुलाकात के बाद उनकी कहानी तेजी से आगे बढ़ी. इया ने बताया, “हमें एक-दूसरे की उम्र का पता ही नहीं था, हम बस साथ में वक्त बिताने लगे. तीन हफ्ते बाद मैं रफाह के साथ रहने चली गई और आठ महीने बाद उन्होंने मुझे प्रपोज कर दिया.” अब इया और रफाह शादीशुदा हैं और उनके एक बच्चा भी है. इस जोड़े ने अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जहां उन्होंने एक वीडियो डाला. इस वीडियो में दोनों ने अपने हाथों से दिल बनाया और अपने फॉलोअर्स के लिए किस किया. इया ने वीडियो के साथ लिखा, “ये आपका साइन है.” ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया.
19 साल की मां, लेकिन बेटी 18 साल की
इया और रफाह ने एक-दूसरे से शादी कर ली. लेकिन इनके रिश्ते में एक और हैरान करने वाली बात पता चली. दरअसल, रफाह की पहले पार्टनर से एक बेटी है, जो इया (अब दूसरी पत्नी) से मात्र एक साल छोटी है. रफाह ने कहा, “लोग कहते हैं कि मेरी बेटी और इया की उम्र एक जैसी है, लेकिन मैं उन्हें एक जैसा नहीं देखता. मैंने अपनी बेटी को बड़ा होते नहीं देखा और न ही उसके दोस्तों के साथ वक्त बिताया.” इया ने भी कहा, “रफाह जवान लड़कियों की तलाश में नहीं थे. लेकिन हमारी मुलाकात हुई और हमें प्यार हो गया.” हालांकि, ये जोड़ा अपनी शादी और बच्चे से बहुत खुश है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी उम्र के फासले को लेकर काफी बहस छिड़ गई है. कुछ लोगों ने इस रिश्ते को गलत बताया. एक यूजर ने लिखा, “मैं इस जोड़े को शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन अगर कोई 41 साल का शख्स मेरी 19 साल की बेटी के आसपास घूमता, तो उसे पछताना पड़ता.”
इनकी जोड़ी पर सवाल उठाते हुए एक और शख्स ने कमेंट किया, “ये साइन है? साइन किस बात का? पुलिस को बुलाने का?” तीसरे ने लिखा, “मैं 43 साल का हूं और मेरा बेटा 20 साल का है. तुम जिस शख्स के साथ हो, वो तुम्हारा पिता हो सकता है, ये रिश्ता अजीब है.” लेकिन कुछ लोग इस जोड़े के समर्थन में भी आए. एक महिला यूजर ने लिखा, “मैंने भी दूसरी शादी की और इस बार मैंने अपने से एक बड़े शख्स से शादी की, जो मेरा सबसे अच्छा फैसला था.” दूसरे शख्स ने कहा, “इन दोनों को जिंदगी भर की खुशियां मिलें, क्योंकि जिंदगी बहुत छोटी है, यहां कुछ गलत नहीं है.” बता दें कि इया और रफाह ने अपनी प्रेम कहानी को सोशल मीडिया पर खुलकर शेयर किया है. वो अक्सर वीडियोज बनाकर अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर करते हैं. उनके वीडियोज को लाखों लोग देखते हैं. इया ने कहा, “हमने एक-दूसरे को बार में देखा और हमें प्यार हो गया. अब हम एक खुशहाल परिवार हैं.” रफाह ने भी कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतनी जवान लड़की से प्यार करूंगा, लेकिन ये बस हो गया.”