लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाई चिंता, बरगी बांध के 9 गेट खोले गए, अलर्ट पर प्रशासन

जबलपुर: जबलपुर में बरगी बांध के कैचमेंट इलाके में लगातार हो रही बारिश की वजह से बांध के कुल 9 गेट खोल दिए गए हैं. नौ गेटों को 1.33 मीटर तक खोला गया है. इससे 52135 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. बांध के गेटों पर खुलने का सिलसिला 12:30 बजे से शुरू हुआ था.
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बांध से पानी छोड़ने से नर्मदा नदी का जलस्तर 5 फीट तक बढ़ सकता है. इसलिए लोग सतर्क रहें और जहां तक संभव हो नर्मदा नदी के किनारो से दूर रहें. बांध में हर एक घंटे में 10 मिलीमीटर पानी पहुंच रहा है. इस तरीके से बांध में ऑपरेशन मैन्युअल से ज्यादा पानी हो गया है.
जबलपुर और आसपास हो रही बारिश से आसपास के जिलों की छोटी-छोटी नदियां भी उफान पर
जबलपुर में बारिश का आंकड़ा 14.48 इंच हो गया है. अब तक कुल 368 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है और अभी भी बारिश जारी है. जबलपुर और उसके आसपास हो रही बारिश से इसके आसपास के जिलों की छोटी-छोटी नदियां भी उफान पर हैं. जबलपुर में नर्मदा नदी पर बरगी में एक बाध बना है. इस बांध में मंडला, डिंडोरी, उमरिया के साथ ही शहडोल में होने वाली बारिश का पानी नर्मदा नदी के माध्यम से पहुंचता है.
इन सभी इलाकों में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है. इसकी वजह से बरगी बांध में पानी की आवक बहुत ज्यादा बढ़ गई है. रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बांया मेसनरी बांध संभाग के कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह गौंड ने बताया कि इस समय प्रति घण्टे 10 सेंटीमीटर अर्थात 1 लाख 99 हजार 883 क्यूसेक वर्षा जल प्रवेश कर रहा है. जिससे बरगी बांध का मौजूदा जल स्तर 416.10 मीटर पर पहुंच गया है. और हर घंटे यह 10 मिलीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है.
अगले कुछ दिनों में बरगी बांध में 417.75 मीटर से ज्यादा पानी हो जाने का अनुमान
बरगी बांध में अधिकतम 422. 75 मीटर तक जल भराव किया जा सकता है. 31 जुलाई के लिए जल भराव की अंतिम सीमा 417. 75 मीटर होती है. अधिकारियों का कहना है कि जिस तरीके से डिंडोरी, उमरिया और मंडला में बारिश हुई है, बरगी बांध में 417.75 मीटर से ज्यादा पानी अगले कुछ दिनों में हो जाएगा. जबकि अभी बारिश का पूरा सीजन बाकी है. इसलिए बांध में बारिश के सीजन के अनुसार लिमिट बनाई जाती है और मौजूदा जलस्तर लिमिट से ऊपर हो रहा है. इसलिए बरगी बांध के गेट खोले जा रहे हैं.
बरगी बांध से लगभग 1 लाख 76 हजार 575 क्यूसेक पानी पानी की निकासी की जाएगी
रविवार 6 जुलाई को दोपहर 12 बजे रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध से लगभग 1 लाख 76 हजार 575 क्यूसेक पानी (5 हजार क्यूमेक) पानी की निकासी की जाएगी. नर्मदा नदी पहले ही ऊफान पर चल रही है ऐसी स्थिति में गेट खुलने के बाद नर्मदा नदी का जलस्तर 5 फीट तक बढ़ाने की संभावना बताई जा रही है. इसलिए जिला प्रशासन ने नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया है कि वह नदी से दूरी बनाकर रखें.
बांध के गेट तब तक खुले रखेंगे जब तक बंद ऑपरेशन मैन्युअल के अनुसार 417.75 मीटर तक जल स्तर बनाए रखेगा. यदि जल इस स्तर से ज्यादा होगा तो गेट लगातार खुले रहेंगे. इस साल पिछले कई सालों से ज्यादा बारिश हो रही है. सामान्य तौर पर बरगी बांध के गेट अगस्त और सितंबर के महीने में खोले जाते थे. लेकिन इस बार पहले ही बारिश में बांध के गेट खोलने की नौबत आ गई है.