टीवी एक्टर एजाज खान और पवित्रा पुनिया कभी टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल हुआ करते थे। अब दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। इस बीच गुड न्यूज है कि एजाज और पवित्रा दोनों ही फिर से साथ में नजर आने वाले हैं। हालांकि इसमें एक खास ट्विस्ट है। ट्विस्ट ये है कि दोनों स्टार्स रियल में नहीं बल्कि रील लाइफ में एक साथ आ रहे हैं। वो भी एक प्रोजेक्ट के लिए जिसका नाम ‘नफ्स’ है। ये एक शॉर्ट फिल्म है, जिसे एक्ट्रेस दलजीत कौर ने प्रोड्यूस किया है।

बिग बॉस 14 से शुरू हुई थी डेटिंग
जाहिर है कि एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने ‘बिग बॉस 14’ से डेट करना शुरू किया था। शो से बाहर आने के बाद दोनों ने सगाई की लेकिन दो साल तक साथ रहने के बाद सितंबर, 2023 में कपल का ब्रेकअप हो गया। अब ये एक्स कपल शॉर्ट फिल्म ‘नफ्स’ के लिए साथ आ रहा है। एजाज खान ने खुद इस बात की पुष्टि की है।

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को लेकर बात करते हुए एजाज खान ने कहा, ‘हमने (एजाज और पवित्रा) तीन साल पहले इस फिल्म की शूटिंग की थी। इससे ज्यादा मैं फिल्म के बारे में कोई कमेंट नहीं करना चाहता हूं। दलजीत से जाकर पूछ लो।’ जब दलजीत कौर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शॉर्ट फिल्म की रिलीज को लेकर पहले ही एजाज और पवित्रा को बता दिया गया था।

बताया कब हुई थी शूटिंग
दलजीत कौर ने आगे कहा, ‘एजाज खान और पवित्रा पुनिया दोनों ही पेशेवर स्टार्स हैं। जब दोनों बिग बॉस से बाहर आए थे, उस वक्त उनके साथ फिल्म की शूटिंग की गई थी। दोनों ही स्क्रीन पर जादू की तरह थे। दुर्भाग्य से फिल्म को रिलीज होने में इतना वक्त लग गया। मुझे पता है कि अब दोनों साथ नहीं हैं लेकिन से च्वाइस उनकी है, जिसका मैं सम्मान करती हूं। फिल्म को प्रमोट करने के लिए मुझे दोनों की जरूरत नहीं है। इसलिए उन्हें दिक्कत नहीं होनी चाहिए।