IPL 2025 में CSK की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में आ चुकी है. ऋतुराज गायकवाड़ के इंजरी के चलते लीग से बाहर होने के बाद धोनी ने कमान संभाली है. अब धोनी की कप्तानी का अपना स्टाइल है और CSK उसी के साथ आगे बढ़ती दिख सकती है. CSK का अगला मुकाबला KKR से है. उससे पहले खेले 5 मैचों अब टीम को बस 1 जीत ही नसीब हुई है. यानी CSK को अगर प्लेऑफ में जाना है, तो उसे बाकी बचे 9 मैचों में कम से कम 7 तो जीतने ही होंगे. कप्तान बने धोनी को अब उस टारगेट को भेदना है, जिसके लिए 27 साल का रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ियों पर भरोसा करते दिख सकते हैं.

27 साल का रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ियों पर भरोसा
धोनी 27 साल का रिकॉर्ड तोड़ने वाले जिन खिलाड़ियों पर भरोसा जताएंगे, उनमें से एक डेवन कॉनवे हैं और दूसरे रचिन रवींद्र. डेवन कॉनवे को IPL 2025 के पहले 3 मैचों में तो मौका नहीं मिला मगर ऋतुराज की कप्तानी में पिछले दो मैच उन्होंने खेले हैं और उसमें रचिन रवींद्र के साथ ओपनिंग भी की है. अपनी कप्तानी में भी धोनी का भरोसा 27 साल का रिकॉर्ड तोड़ने वाली न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों की इस ओपनिंग जोड़ी पर बरकरार दिख सकता है.

कॉनवे और रवींद्र ने तोड़ा था रिकॉर्ड
रचिन रवींद्र और डेवन कॉनवे ने साथ में पार्टनरशिप कर 27 साल का रिकॉर्ड तोड़ा था. दोनों के नाम न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड दर्ज है. इन दोनों ने मिलकर 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 211 गेंदों में 273 रन जोड़े थे. ऐसा कर इन्होंने 1996 के वर्ल्ड कप में हैरिस और जर्मॉन के न्यूजीलैंड के लिए किए 168 रनों के पार्टनरशिप का रिकॉर्ड तोड़ा था.

ऋतुराज की जगह लेगा कौन?
बहरहाल, अब धोनी चाहेंगे कि उनकी कप्तानी में रचिन रवींद्र और डेवन कॉनवे दोनों अपने पूरे रंग में लौट आएं. और अपने पूरे दमखम से परफॉर्म करें, ताकि टीम को वो शुरुआत मिल सके, जिस पर चलकर बड़े स्कोर की इमारत खड़ी की जाए. धोनी के सामने सवाल ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का भी रहेगा, जिसका जवाब राहुल त्रिपाठी बन सकते हैं. राहुल ने IPL 2025 में पहले 3 मैच खेले थे और उसमें ओपनिंग भी की थी.