'गाय और चाय' पर सियासत गरमाई, मंत्री इरफान बोले – BJP कर रही इनकी बेइज्जती

अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले हेमंत सोरेन सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के विधायक डॉ इरफान अंसारी फिर एक बार अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं.दरअसल इस बार झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए ऐसा एक बयान दे दिया कि झरखंड भाजपा के नेता उन पर बिफर पड़े हैं और यहां तक कह दिया कि ऐसा लगता है कि मंत्री डॉ इरफान अंसारी के शरीर मे मोहम्मद अली जिन्ना का भूत घुस गया है.
बता दें कि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने एक बयान देते हुए कहा कि “भाजपा, अगर अब देश में रह गई तो आनेवाली नस्लें हमें कभी माफ नहीं करेगी.”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस साइंस और टेक्नोलॉजी की बात कर रही है. वहीं बीजेपी के लोग चाय की तो कभी गाय की बात करती है. इनलोगों ने समाज को भगवा और हरे रंग में बांट दिया है. पिछले दिनों उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ युवा हमसे हरा और भगवा गमछा की मांग कर रहे थे तो मैंने उन्हें डांटते हुए कहा कि हमसे कलम मांगों, किताब मांगों, मेडिकल कॉलेज-इंजीनियरिंग कॉलेज मांगों.
भाजपा के लोग चाय और गाय की बात कर रहे
मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी एक तरफ कलम की बात करते हैं, साइंस की बात कर रहे हैं, टेक्नोलॉजी की बात कर रहे हैं और भाजपा के लोग चाय और गाय की बात कर रहे हैं.
उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि बीजेपी को केवल और केवल कांग्रेस पार्टी ही हरा सकती है. देश के लोगों को यह विश्वास हो गया है कि कांग्रेस ही इस देश का विकल्प है. भाजपा को राहुल गांधी और कांग्रेस ही हरा सकती है.
उन्होंने आगे कहा कि अगर भाजपा को नहीं रोका गया और बीजेपी रह गयी तो आनेवाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी इसलिए अब भाजपा का डाउनफॉल शुरू और बिहार से राहुल गांधी का जनादेश चालू हो गया.
अंसारी के अंदर जिन्ना का भूत समा गया… भाजपा का हमला
वहीं, झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने कहा कि मंत्री डॉ इरफान अंसार हमेशा विवादस्पद बयान देते हैं. उनके बयान से विवाद होता है और वह सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं. कांग्रेस पार्टी भी उनके बयानों से त्रस्त रहती है.
अजय शाह ने कहा कि मंत्री डॉ इरफान अंसारी के अंदर मोहमद अली जिन्ना का भूत घुस गया है और वह लगातार अलगाववाद की बात कर रहे हैं. कांग्रेस कोटे से मंत्री डॉ इरफान अंसारी की बयानों से ऐसा लगता है कि जो मुस्लिम लीग का उद्देश्य था. उनका जो एजेंडा था, उसी पर चल रहे हैं. जहां तक रही बात टेक्नोलॉजी की तो गुजरात में एक गांव है, जो विश्व का पहला गांव है जो पूरी तरह 100% सोलर पर चल रहा है. उस गांव में भगवान का एक मंदिर भी है. अजय शाह ने स्पष्ठ कहा कि हमलोग टेक्नोलॉजी के साथ-साथ सनातनी ज्ञान दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ते हैं.