राघवेंद्र बाजपेयी मर्डर केस: पुजारी समेत तीन गिरफ्तार, दो शूटर अब भी फरार

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड का 34 दिनों के बाद आज पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस हत्याकांड में कुल पांच लोग शामिल थे, जिसमें से तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साजिश में शामिल कारेदेव बाबा मंदिर के पुजारी को उनके दो परिचितों संग गिरफ्तार किया गया. वहीं, गोली मारने वाले दो शूटरों को पुलिस ने फरार घोषित किया है. उन्हें पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की तीन टीमों के अलावा STF की सात टीमों ने नोएडा के आसपास डेरा डाला हुआ है.
बता दें महोली निवासी पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की आठ मार्च को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हाईवे पर हेमपुर ओवरब्रिज पर चार गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद से ही एसपी चक्रेश मिश्र के निर्देश पर क्राइम ब्रांच प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में तीन टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया था. वहीं, एएसपी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह के नेतृत्व में कुल 12 टीमों ने अपनी जांच शुरू की. 34 दिनों में एक हजार से अधिक नंबरों को रडार पर लिया गया. वहीं, 100 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की गई. टीमों ने करीब 250 सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले, तब जाके पुलिस को सफलता हाथ लगी.
बताते हैं कि पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई ने धान खरीद जमीन घोटाला सहित कई खबरें छापी थीं. इसलिए उनकी हत्या की गई. पुलिस ने धान सिंडिकेट, जमीन घोटाले सहित कई बिंदुओं पर जांच शुरू की. पुलिस की जांच में एक नया मोड़ सामने आया. पुलिस ने खीरी में एक शख्स से करीबी के साथ-साथ कारेदेव बाबा मंदिर में राघवेंद्र संग एक पुजारी की करीबियों के एंगल पर जांच-पड़ताल शुरू की.
मंदिर के पुजारी शिवानंद बाबा ने करवाई हत्या
सीसीटीवी कैमरे में दो लोग कारेदेव बाबा मंदिर, राघवेंद्र के घर के आसपास और महोली कस्बे में संदिग्ध रूप से घूमते नजर आए. इन पर शक पुख्ता होते ही गहनता से जांच की गई. पूछताछ में कारेदेव बाबा मंदिर के पुजारी शिवानंद बाबा उर्फ विकास राठौर, उनके करीबी निर्मल सिंह और असलम गाजी को गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ में सामने आया कि पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई ने शिवानंद बाबा को मंदिर के अंदर दुष्कर्म करते हुए देख लिया था, जिससे उनकी काफी बदनामी हो जाती. इसका जिक्र शिवानंद ने अपने करीबी निर्मल सिंह से किया. निर्मल सिंह ने असलम गाजी की मदद से दो शूटरों को राघवेंद्र की सुपारी दी.
दोनों शूटरों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम
इसके बाद रेकी कर शूटरों ने राघवेंद्र की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों शूटरों की तलाश अभी जारी है. दोनों शूटरों पर 25-25 हजार का इनाम भी पुलिस ने रखा है. राघवेंद्र की हत्या के बाद प्रदेश भर के पत्रकारों में काफी ज्यादा रोष भी था. पत्रकारों ने अपने-अपने जिले में प्रदर्शन कर ज्ञापन भी दिया था और मुआवजे की मांग की थी.