गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस के अधिवेशन में मल्लिकार्जुन खरगे ने वक्फ संशोधन बिल-2025 पर बात की. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने वक्फ बिल पास किया है. मैं मुस्लिम और ईसाई भाई-बहनों से कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी हरदम आपके के लिए खड़ी है. हम आपके लिए संसद में लड़े. इंडिया गठबंधन ने वक्फ के मुद्दे पर जोर पकड़ा और सब एक हो गए. इंडिया गठबंधन को जोर देना है और एक होकर आगे बढ़ना है. केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वक्फ कानून से मुसलमानों की प्रॉपर्टी हड़पने का काम हो रहा है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वक्फ बोर्ड में नॉन मुस्लिम नहीं होना चाहिए. किसी मंदिर में मुस्लिम नहीं होता है. हम आज भी यही चाहते हैं कि सरकार वक्फ बिल वापस ले. इंदिरा गांधी ने देश की एकता के लिए 32 गोलियां खाईं. राजीव गांधी ने देश के लिए प्राण दिए. हम गरीबों का साथ देंगे, फिर चाहें वो किसी भी जाति या धर्म का हो. आने वाले समय में हम गुजरात में सरकार जरूर बनाएंगे.

अरे, वो तो इस देश के मूलनिवासी हैं

उन्होंने कहा, बीजेपी-आरएसएस वाले हमारे आदिवासियों को वनवासी कहकर बुलाते हैं. अरे, वो तो इस देश के मूलनिवासी हैं. वो इस देश के लोग हैं, वो पहले से यहीं पैदा हुए, यहीं के हैं वो! आदिवासियों को वनवासी कहकर उनकी पहचान और अस्मिता के ऊपर ही प्रश्न चिह्न लगाया जा रहा है. आदिवासियों के जल जंगल जमीन के संरक्षण के लिए कांग्रेस की सरकारों ने अलग-अलग समय पर कानून बनाए. PESA, Forest Rights Act, Land Acquisition Act, जैसे कानूनों को कमजोर किया जा रहा है.

जातिगत जनगणना पर सरकार मौन

जनगणना चार साल से लंबित है. हमने जातिगत जनगणना की मांग की, सरकार उस पर मौन है. सारा सरकारी काम अभी 2011 के जनगणना आंकड़ों पर चल रहा है. इससे 14 करोड़ लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और बाकी योजनाओं के फायदे नहीं ले पा रहे हैं.देश में जो झूठ फैलाया जा रहा है, उसका सच हमें सामने लाना चाहिए. बीजेपी के लोग कहते हैं कि बाबा साहेब अंबेडकर को कांग्रेस ने हराया. ये बिल्कुल झूठ है. हमें तथ्यों को सामने लाना चाहिए.