फरीदाबाद कोर्ट में वकील की आत्महत्या की गुत्थी: चौथी मंजिल से कूदने के पीछे क्या थी वजह?
हरियाणा में फरीदाबाद जिले के सेक्टर 12 कोर्ट परिसर की चौथी मंदिर से कूद कर एक वकील ने आत्महत्या कर ली. दरअसल, वकील ने कूदने से पहले अपने परिजनों को फोन कर बात की थी. फोन पर क्या बात हुई थी, इसके बारे में अभी खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन वकील की चौथी मंजिल से गिरने के चलते काफी गंभीर चोटें आई. जिसकी निजी अस्पताल में मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, मृतक वकील मच्छगर गांव का रहने वाला था जो कि पिछले कई वर्षों से सेक्टर 12 कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहा था, जिसकी पहचान लगभग 56 वर्षीय जेपी धनकड़ के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल भेजा वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
चौथी मंजिल से कूदकर किया सुसाइड
इस मामले में जानकारी देते हुए मृतक वकील के साथी ने बताया की कई वकीलों ने उन्हें खुद कूदते हुए देखा था. अब यह नहीं कहा जा सकता की जेपी धड़कड ने किन कारणों की वजह से कोर्ट परिसर की चौथी मंजिल से कूद कर आत्महत्या की. आनन फानन में अन्य साथी वकीलों ने उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
पुलिस जांच में जुटी
वहीं इस मामले में थाना सेंट्रल के इंचार्ज ने जानकारी देते हुए कहा कि जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली तो वो तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल वकील जिसका नाम जेपी धनकड़ उम्र 55 साल है. उनको अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने उन्हें देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक वकील नेवी से रिटायर था और कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहा था. फिलहाल शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है. आगे की जांच जारी है.