हरियाणा के फरीदाबाद में नवरात्र के दिन में चिकन बनाने की बात सुनकर पड़ोसियों ने दंपति पर चाकू से हमला कर दिया. उनकी पिटाई लगाई गई, जिससे वह घायल हो गए. इलाज के लिए दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां दी दिन इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उनकी तलाश की जा रही है.

घटना फरीदाबाद के सारन थाना इलाके के नंगला एन्क्लेव पार्ट 1 में कर्म भूमि स्कूल के पास गली नंबर 12 की है. पीड़ित महिला के मुताबिक, उनपर जानलेवा हमला करने वाले उनके पड़ोसी है. 4 से 5 लोगों ने दोनों पति-पत्नी पर चाकू से वार कर घायल किया था. हमले की वारदात रविवार 30 मार्च शाम करीब 7 बजे हुई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

चिकन बनाने की कहने पर भड़क गया पड़ोसी

जानकारी के मुताबिक, नवरात्र के पहले दिन संजय बाइक द्वारा राशन का सामान लेकर आया था. जब वह घर पहुंचा तो वह बाहर सामन उतार रहा था. इसी बीच उसकी पत्नी गीता ने उससे पूछा कि खाना क्या बना लिया जाए. इसपर संजय ने पत्नी से चिकन बनाने की बोला. आरोप है कि उस वक्त वहां उनका पड़ोसी कपिल मौजूद था. उसने नवरात्र पर चिकन को लेकर मना किया और दोनों में बहस हो गई.

चाकू से किया हमला, दंपति हुए घायल

आरोप है कि कपिल अपने साथी अमित, जयवीर और अन्य के साथ संजय के घर पर हमला कर दिया. उन्होंने पति-पत्नी को चाकू और दराती से हमला कर दिया.दंपति के सिर, चेहरे व हाथ में काफी चोट आई. आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. इधर, घायल पति-पत्नी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका दो दिन तक इलाज चला. उस बीच गीता ने मामले की शिकायत पुलिस से की, जिस पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया.