राजस्थान में भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते दौसा में तबाही, किसानों का हुआ भारी नुकसान
राजस्थान में मौसम ने अचानक करवट बदली है, जिससे पूरे प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है. जयपुर, अजमेर, जोधपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है और ठंड बढ़ गई है. इस बदले मौसम के कारण प्रदेश के लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
बारां में बारिश ने मचाई तबाही...
बारां जिले में बारिश के बाद घना कोहरा छा गया, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई. कोहरे की आगोश में ढक जाने से जिले का माहौल बदल गया और लोगों को अपने दैनिक कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ा. सर्दी की धुन्ध ने रेलवे की पटरियों सहित सड़कों पर गहरी धुंध फैला दी है, जिससे वाहन चालकों और रेल चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस धुंध के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है और उनकी चर्चा में भी इसका जिक्र होने लगा है.
कोहरे से विजिबिलिटी हुई जीरो
बारां जिले में बारिश के बाद आज घने कोहरे ने शहर सहित कस्बों को अपने आगोश में ले लिया है. कल तक जिले में तेज और धीमी बारिश हुई थी, लेकिन अब बारिश के बाद घना कोहरा छा गया है. कोहरे की वजह से रेलवे और सड़क मार्गों पर विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के साथ ही सर्दी ने भी अपने तेवर तीखे कर दिए हैं, जिससे लोग गर्म कपड़ों और आलाव का सहारा ले रहे हैं. कोहरे और सर्दी की वजह से लोगों की दिनचर्या पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ा है और उनकी चर्चा में भी इसका जिक्र होने लगा है.
दौसा में झमाझम बारिश और भारी ओलावृष्टि
दौसा जिले में देर रात्रि को झमाझम बारिश हुई, जिसके साथ कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई. ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान की संभावना है, जिससे किसान चिंतित हो गए हैं. मावठ को लेकर खुश थे किसान, लेकिन बारिश के साथ ओले गिरने से उनकी चिंता बढ़ गई है. बादलों की गड़गड़ाहट से जमकर ओले गिरे, जिससे जिला मुख्यालय के लगते गांवों में ओलावृष्टि हुई. भांडारेज मोड़, पालावास, भोजपुरा, जयरामपुरा, मित्रपुरा, पाडली, राजपुरा सहित कई गांवों में ओले गिरे. ओले गिरने से फसलों को कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकलन बाद में होगा. हालांकि अभी खेतों में फसलें छोटी हैं.
बिगड़ा मौसम का मिजाज
जयपुर में मौसम के बदले मिजाज ने किसानों का मिजाज बिगाड़ दिया है. बीती रात बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने फसलों में नुकसान पहुंचाया है, जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है. युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करतार सिंह ने बताया कि बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि इससे उनकी फसलें खराब हो गई हैं.