मकई की फसल में भैंसों को चराने लाये बदमाश, विरोध करने पर जमकर की फायरिंग
गंगा दियारा के मखुजान मौजा में लगी मकई की फसल लूटने और खेसारी की फसल भैंसों से चराने के दौरान मंगलवार की दोपहर अंधाधुंध गोलियां चलीं। जपतैली बहियार, जगतपुर, छोटी परबत्ता की तरफ से दर्जनों हथियारबंद बदमाश 100 से अधिक भैंसों को लेकर गंगा दियारा पहुंचे थे।
उन्होने भैंसों को खेसारी खेत में तैयार फसल को चरने छोड़ लहलहाती मकई की फसल की तुड़ाई शुरू कर दी। जानकारी मिलते ही किसान एकजुट हो गए और बदमाशों का विरोध करना शुरू कर दिया। इस पर दोनों पक्षों की ओर से जमकर गोलीबारी होने लगी।
गोलियों की आवाज सुनकर पुलिस को दी गई सूचना
अचानक गोलियों की आवाज सुन बरारी गंगा तट से सटे पुल घाट पर मौजूद लोगों ने औद्योगिक थाने की पुलिस को सूचना दी। औद्यौगिक थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने तुरंत पुलिस बल को मौका-ए-वारदात पर भेजा। पर नाव पर सवार हो जवानों के पहुंचते-पहुंचते बदमाश वहां से भाग चुके थे।
बदमाश अपने साथ लाए भैंसों को भी वापस ले जाने में सफल रहे। किसानों ने घटना की शिकायत औद्योगिक थानाध्यक्ष से की है। थानाध्यक्ष ने लिखित आवेदन देने को कहा है। सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने दियारा की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश औद्योगिक थाना की पुलिस को दिया है।
गंगा दियारा से निकले रेलवे के बड़े भू-भाग पर कब्जा चाहते हैं शातिर
गंगा दियारा से निकले रेलवे के अधिकार वाले बड़े भू-भाग पर कब्जे की जंग में भी रह-रहकर गोलियां चलती हैं। दरअसल, बड़े भूभाग पर बिना स्वामित्व के खेती-बारी कर अच्छी कमाई बदमाश कर रहे हैं। उस कमाई पर कई तरह के लोगों की नजर टिकी रहती है।
दियारा में जिसके पास बाहुबल जमीन पर कब्जा भी उसी का होता है। औद्योगिक थाने की पुलिस जमीन के दस्तावेज की जांच कराएगी। ताकि रेलवे की जमीन कितनी और किनके कब्जे में है इसकी जानकारी मिल सके।